LP Live, New Delhi: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की संस्था फेथ फाउंडेशन हरियाणा में स्वास्थ्य क्षेत्र में मिलकर काम करेगी। यह संस्था हरियाणा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में मदद करेगी।
इस संबन्ध में गुरुवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करके ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने सहमति जताई। ब्रिटेन में पूर्व पीएम स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन नामक संस्था का संचालन करते हैं। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं जैसे विषयों पर परस्पर सहयोग करने और नई संभावनाओं को तलाशने पर चर्चा हुई। ब्लेयर ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उनकी संस्था टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन हरियाणा में स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करेगी।
मनोहर लाल ने टोनी ब्लेयर को हरियाणा में स्वास्थ्य संबन्धी चल रही योजनाओं की जानकारी दी और स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोलने तथा चिकित्सकों की कमी को पूरा करने जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य क्षेत्र में और विस्तार होगा तथा स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ हो सकेगी। इस मौके पर मनोहर लाल ने टोनी ब्लेयर को श्रीमद्भगद्वगीता तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।