
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। नेक्स्ट स्टेप एडवाइजर्स के तत्वावधान में करियर कांक्लेव 2025 का आयोजन गांधी कालोनी स्थित स्पाइस विला में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर इसे अत्यंत प्रेरणादायी एवं ज्ञानवर्धक बताया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया।


कार्यक्रम में करियर मार्गदर्शन सत्र में प्रतिष्ठित फैकल्टी एवं विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सीयूईटी, आईपीएमएटी/ जेआईपीएमएटी, IPU-CET, CHRIST सहित अनेक प्रवेश परीक्षाओं के बारे में विस्तृत एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की। मुख्य वक्ताओं में अमन चौरसिया (ADDA 24/7), भूपेंद्र सिंह (Sunil Panda Commerce Classes) तथा उदित वाधवा (Founder, BU Academy & Udit Commerce Classes) शामिल रहे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले सम्माननीय अतिथियों में पीआर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनघ सिंघल, भरत, अभिषेक, धीरज एवं उज्ज्वल किंगर मौजूद रहे, जिन्होंने नेक्स्ट स्टेप एडवाइजर्स की ओर से Appreciation Trophy प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से करियर संबंधी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया।

नेक्स्ट स्टेप एडवाइजर्स की ओर से वंदना ने कहा कि इसी प्रकार के उच्च स्तरीय करियर कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों को समय पर सही दिशा और अवसरों की जानकारी मिलती रहे।
संस्था ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।












Total views : 115607