मंडी की दूकानों पर छापेमारी, जांच के लिए भरे नमूने
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सरसों के तेल व कचरी के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे गए
LP Live, Muzaffarnagar: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शनिवार को नवीन मंडी पहुंचकर किरयाना व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मार्किट में बिक रहे विभिन्न खाद्य पद्धार्थों की जांच की। जांच के बाद दो प्रतिष्ठानों से सरसो के तेल व कचरी के नमूने भरकर कब्जे में ले लिया। टीम ने नमूनों को जांच के लिए भेज दिया है।
नवीन मंडी स्थल में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी और निरीक्षक पहुंचे। वहां से जनपद के फुटकर व्यापारियों को विक्रय हो रहे खाद्य पदार्थों के निरीक्षण करते किया गया। इस दौरान टीम ने जुगल ट्रेडिंग कंपनी पर विभिन्न खाद्य सामानों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को वहां बिक रहे सरसों का तेल सही नहीं लगा। सरसो के तेल का नमूना भरकर सील कर दिया गया। इसके बाद टीम आगे बढ़ी तो श्रीजी ट्रेडिंग कंपनी से कचरी के नमूनें संगृहित कर जांच लिए सील कर दिए। टीम ने संग्रहित किए गए नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की तैयारी की है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डा. चमन लाल ने बताया कि नवीन मंडी स्थल से दो नमूने भरे गए है, जिन्हे प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच टीम में उनके साथ मुख्य खाद्य अधिकारी विवेक कुमार, राकेश कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।