उत्तर प्रदेश

पिछड़ा मोर्चा के संस्थापक की नौंवी पुण्यतिथि मनाई

LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के संस्थापक स्व. जयपाल प्रजापति की रविवार को नौंवी पुण्यतिथि मनाई गई। शहर के रुड़की रोड स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में मनाई गई पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम हवन पूजन हुआ, जिसके बाद उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा के बाद विचार गोष्ठी व भंडारे हुआ, जिसमें पिछडे समाज सहित अन्य वर्ग के लोगों ने भाग लेकर अपने विचार रखे। इस दौरान विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा है कि संस्थापक स्वर्गीय जयपाल प्रजापति ने अपना पूरा जीवन गरीब मजदूर पिछड़ों दलितों के हित की लड़ाई लड़ने में लगा दिया ओर हमे अपने समाज के हक व हित में लड़ाई लड़ने के लिए एक मंच दे गए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति उनकी बागडोर और जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मोहन प्रजापति ने कहा है कि वह समाज की आवाज दबने नहीं देंगे और पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ समाज के लिए काम करेंगे। इस दौरान पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य जगदीश पांचाल, केंद्रीय मंत्री लोकेश के पुत्र नवीन प्रजापति, सिवान सैनी, वरिष्ठ नेता श्याम लाल प्रजापति, विनयपाल प्रमुख, जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, प्रभारी रामनिवास प्रजापति ,डा. राजवीर सिंह, चौधरी चरणसिंह टिकैत, जिला महासचिव सचिन प्रजापति, भाजपा नेता विजय प्रजापति ,मोर्चा प्रभारी सचिन प्रजापति, अरविंद प्रजापति ,ब्लाक अध्यक्ष सुमित प्रजापति, देवेंद्र कश्यप, सुखपाल कश्यप, जय भगवान कशयप, भाकियू नेता राजू पिन्ना, उदल सेन, कमल गौतम, शांता प्रकाश विश्वकर्मा, बिजनोर जिला अध्यक्ष विनीता धीमान आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button