
LP Live, Muzaffarnagar: चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल केवलपुरी मुजफ्फरनगर के होनहार छात्र रिदम सिंह ने JEE एडवांस की परीक्षा में 1259 वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक बिशम्बर पांचाल और प्रधानाचार्य अमर पांचाल ने रिदम सिंह के निवास पर पहुंचकर आशीर्वाद प्रदान कर रिदम के उज्जवल भविष्य की कामना की । विद्यालय के समस्त स्टाफ ने रिदम सिंह की सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए उनको शुभकामनाएं दीl रिदम सिंह ने चिल्ड्रन एकेडमी सेकेंड्री स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी।


Post Views: 18












Total views : 90141