अपराधउत्तर प्रदेश
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
LP Live, Muzaffarnagar: नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेडी के जंगल में एक युवक का शव पेड से लटका मिला। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवक पिछले चार दिन से अपने घर नहीं गया था।
रविवार को बहेडी के गांव लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि आम के बेग में एक युवक शव का पेड से लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की। थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि युवक ने पेड से लटकर फांसी लगाई है। उसकी शिनाख्त दिलशाद निवासी बहेडी के रुप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह पिछले चार दिन से घर पर नहीं आया था। वह मानसिक रुप से तनाव में चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।