गाजियाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल ने पहली बार पकड़ी रफ्तार
हाईस्पीड ट्रायल में 150 किमी रफ्तार से दौड़ी रैपिड रेल


मार्च तक पहले चरण की रैपिड़ चलाने की तैयारियां तेज
LP Live, Gaziabad: दिल्ली से मेरठ तक एनसीआरटीसी की महत्वकांक्षी रैपिड़ रेल परियोजना के तहत गाजियाबाद से दुहाई स्टेशन के बीच पहली बार 150 किमी की रफ्तार से सफल ट्रायल किया गया। साहिबाबाद से दुहाई तक पहले चरण में हाईस्पीड रैपिड चलाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
एनसीआरटीसी के मुताबिक पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबाई रैपिड रेल का संचालन मार्च-2023 में होना है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इसके लिए कराये जा रहे रन ट्रायल में पहली बार गाजियाबाद से दुहाई स्टेशन के बीच रैपिड रेल को 150 किमी प्रति घटें की रफ्तार से चलाया गया। इसके बाद जल्द ही इसका ट्रायल रन करने की तैयारियां की जा रही है और ओएचई वायर का काम पूरा हो चुका है, जिसे चार्ज किया जा रहा है। रैपिड रेल परियोजना के पहले चरण में 17 किमी लंबाई के बीच पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो बनाए गये हैं, जो ट्रायल रन के लिए तैयार हैं और महज फिनशिंग का काम तेजी से चल रहा है। इससे पहले इस रुट पर 3 जनवरी को 25 किमी की गति से रेल दौड़ाई गई थी। रैपिड रेल की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की निर्धारित की गई है।
रैपिड रेल के चार सैट तैयार
एनसीआर क्षेत्र में साहिबाबाद से मेरठ तक चलाई जा रही इस परियोजना के तहत रैपिड रेल के कोच गुजरात के सांवली स्थित एलस्टॉम कंपनी के प्लांट में तैयार किये जा रहे हैं और अब तक गाजियाबाद के दुहाई स्थित रैपिड रेल के डिपो में चार ट्रेन सेट आ चुके हैं। रैपिड रेल परिचालन हेतु 25 केवी की क्षमता पर ओएचई वायर में करंट छोड़ा गया है। इन ट्रेन कोचों की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। इस जांच में सब सिस्टम, रोलिंग स्टॉक, ओएचई, ट्रैक, टेलिकॉम, सिग्नलिंग लेवल जैसे तत्व शामिल हैं। रैपिड रेल चलाने के लिए 25 केवी की क्षमता पर ओएचई वायर में करंट छोड़ा गया है।
