शाहनवाज राना के पुत्र सहित पांच पर कसा शिकंजा, 27.2 करोड़ की गडबड़ी में मुकदमा दर्ज
LP Live, Muzaffarnagar: सेंट्रल जीएसटी अधिकारियों पर हमले के मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राना के परिवार पर शिकंजा कसा जा रहा है। अब स्टेट जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त ने शाहनवाज राना के पुत्र शाह आजम राना सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन में पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही पुलिस ने शुरू कर दी है।
राज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त प्रधुम्मन चौधरी ने सिविल लाइन थाने मे एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें अवगत कराया है कि मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित सर्व श्री जम्बूदीप एक्सपोर्ट एडं इंपोर्ट लिमिटेड कंपनी के जीएसटी नंबर के इनपुट के आधार पर कंपनी की जांच 2018-19 में राज्य कर विशेष अनुसंधान शाखा ने की थी। कंपनी की तरफ से जो प्रपत्र प्रस्तुत किए गए, उनमें चार कंपनिया अस्तत्वि में नहीं पाई गई, जबकि एक कंपनी की बिल्टियां असत्यापित पाई गई। इन गडबडियों के आधार पर कंपनी पर 27 करोड़ दो लाख 47 हजार रुपया बकाया है, जिसे कंपनी द्वारा जमा नहीं कराया गया है। कंपनी ने कूटरचित दस्तावेजों से आईटीसी क्लेम किया गया। सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाने के लिए फर्जी बिल्टियां तैयार की गई है। इसी आधार पर सर्व जंबूदीप एक्सपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर शाहनवाज राणा के पुत्र शाह आजम राना, कामरान राना, जिया अब्बास जैदी और तौसिफ कुरैशी के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।