उद्यमियों ने मराठी वेशभूषा में मनाई दीपावली, बांटे उपहार
LP Live, Muzaffarnagar: फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एडं इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में शनिवार की रात दीपावली कार्यक्रम हुआ। इसमें उद्यमी व व्यापारी मराठी व अन्य परम्परागत वेशभूषा धारण कर पहुंचे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता कर दीपावली पर्व की खुशिया साझा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गोकुल सिटी के निदेशक नितिन जैन व वसुंधरा के निदेशक अमित चौधरी ने किया। इस दौरान सांसद हरेंद्र मलिक, प्रदेश राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल आदि ने किया। इस दौरान सभी ने दीपावली की विशेषता बताते हुए मिल जुलकर पर्व मानने की बात कही। सभी अतिथियों को अध्यक्ष अंकित संगल ने स्वागत किया। इस अवसर पर उद्यमी, व्यापारियों मराठ वेशभूषा में पहुंचे। सभी ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों के बीच भी प्रतियोगिताएं कराकर दीपावली की खुशियां साझा की गई। इस अवसर पर मशहूर कलाकारों ने जबरदस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसका पारिवारिक सदस्यों द्वारा भरपूर आनन्द लिया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण तंबोला पुरस्कारों के साथ बच्चों के लिए कार्निवल जादूगर का आकर्षण, मराठी डांस ढोल आदि रहा। अंकित सिंघल ने बताया कि पूरा कार्यक्रम मराठी थीम पर मनाया गया। इसमें महिलाएं मराठी साडी एवं पुरुष मराठी वेशभूषा में आये थे, उन्हें आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उपस्थित महिलाओं को फेडरेशन की ओर से नाक की नथ दी गयी। कार्यक्रम में लक्की ड्रा में विजेता को फ्रिज दिया गया। इसके साथ लक्की कूपन व गिफ्ट वाउचर दिए गए। इस दौरान अभिनव स्वरूप की तरफ से मूवी टिकट दिए गए। कार्यक्रम के संयोजक श्रेय गोयल कार्तिक अग्रवाल, विख्यात अग्रवाल रहे। इस दौरान पंकज जैन, संजय वर्मा, प्रमोद अरोरा, नरेन्द्र गोयल, अंकित गोयल, अशोक अग्रवाल, आदि रहे।