टाटा मोटर्स में काम करने का सुनहरा अवसर, ITI अभ्यर्थी को मिलेगी यह सुविधाएं
LP Live, Muzaffarnagar: ITI पास पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए टाटा मोटर में काम करने के साथ-साथ डिप्लोमा (Polytechnic ) करने का सुनहरा अवसर है।
मुज़फ्फरनगर ITI प्रधानाचार्य ने बताया कि 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में TATA MOTOR Pantnagar कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही है, जिसमें 18 से 23 वर्ष के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।
इस कंपनी में जिन अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होता है उनको Apprenticeship के साथ साथ डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जिसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त कंपनी की अन्य सुविधाओं में फ्री मेडिक्लेम, फ्री लाइफ इंश्योरेंस, फ्री कैंटीन, फ्री ट्रांसपोर्टेशन इत्यादि जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। सभी अभ्यर्थी 14 अक्टूबर 2024 को अपने समस्त दस्तावेजों जैसे आईटीआई का सर्टिफिकेट, मार्कशीट, बायोडाटा, आधार कार्ड इत्यादि लेकर संस्थान में प्रातः 9:00 तक पहुंचे सकते है।
इन ट्रेड के अभ्यर्थी इस कंपनी के कैंपस में प्रतिभाग कर सकते हैं-
Draughtsman Mechanical, Electrical,
Electrician,
Electronics Mechanic,
Fitter, Turner,
Instrument Mechanic, Technician Power Electronics Systems (TPES),
Wireman,
Refrigeration and Air Conditioning(RAC),
Painter (General),
Mechanic Motor Vehicle(MMV),
Electrical vehicle,
Machinist
Stipend in Hand – 11558/-