उत्तर प्रदेशशिक्षा
उतर प्रदेश में बदला स्कूलो का समय, केवल 11 दिन लागू
ठंड को देखते हुए केवल 14 जनवरी तक के लिए जारी हुए आदेश
LP Live, Desk: ठंड और कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में समय परिवर्तन किया गया है। मंगलवार की देर शाम शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेंद्र देव ने सभी जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी किया है। इस आदेश में अवगत कराया गया है कि प्रदेश के जनपदों में स्थित समस्त बोर्ड के विद्यालयों का समय परिवर्तन किया। नए आदेश के अनुसार कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों का समय 4 जनवरी से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय किया गया है। यह आदेश 14 जनवरी तक जनपद के सभी विद्यालयों में लागू रहेगा।