बीएसए को स्कूलों में नहीं, खेतों में गेंहू कटाई करते मिले बच्चे
LP Live, Muzaffarnagar: परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृण के बाद भी स्कूली बच्चे कक्षाओं में पढ़ने नहीं पहुंच रहे हैं। बीएसए और बीइओ के निरीक्षण में कम मिल रही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को लेकर सोमवार को बीएसए खेतों में पहुंच गए, जहां बच्चें अपने माता-पिता के साथ गेंहू कटाई करते मिले। बीएसए ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला सोमवार को निरीक्षण के लिए शाहपुर ब्लाक में पहुंचे। उन्होंने तावली के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दोरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नाममात्र मिली। प्रधानाध्यापक को तलब कर बीएसए ने विद्यालय में छात्र-छात्राएं नहीं होने का कारण पूछा। गेंहू की कटाई के चलते बच्चों को अभिभावकों द्वारा खेतों में ले जाने की जानकारी मिली। इसके बाद बीएसए सांझक स्थित कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे। वहां भी उन्हें यही स्थिति मिली। छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में चल रही अनुपस्थिति को देखते हुए बीएसए प्रधानाध्यापकों को लेकर खेतों में पहुंच गए। खेतों में उन्हें अभिभावकों के साथ बच्चें भी काम करते मिले। इस दौरान बीएसए शुभम शुक्ला ने अभिभावकों से प्रेरित करते हुए बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। अभिभावकों ने निवेदन हुआ कि वह बच्चों को सुबह के समय स्कूल प्रतिदिन भेजे।