LP Live, Muzaffarnagar: राज्य कर विभाग कार्यालय परिसर में सोमवार को विभाग का 76वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर गोष्ठी भी हुई, जिसमें व्यापारियों को जीएसटी के प्रति जानकारी देकर पंजीकरण के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान करदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
नगर के सिटी सेंटर स्थित राज्य कर विभाग (जीएसटी) कार्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त आयुक्त एसआइबी व उत्तर प्रदेश राज्य कर सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति स्वरूप शुक्ल ने किया। उन्होंने कहा, व्यापारियों का अधिक से अधिक जीएसटी पंजीकरण कराने पर जोर दिया गया। व्यापारी बंधुओं और अधिवक्ताओं के सहयोग से आगे और अधिक राजस्व इकट्ठा करके प्रदेश सरकार का ख़ज़ाना भरने के लिए विभाग के अधिकारी कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र दिया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता अमरकान्त गुप्ता, सुरेश चंद्र अग्रवाल और एनके अरोड़ा ने भी विचार
रखे। कार्यक्रम में सांत्वना गौतम ज्वाइंट कमिश्नर, विवेक मिश्र, अभय सिंह, विवेक मिश्रा अधिकारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रिब्यूनल सदस्य प्रदीप कुमार ने की।