उत्तर प्रदेशशिक्षा

परिषदीय स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने किया शुक्रतीर्थ का भ्रमण

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के परिषदीय विद्यालयों में 150 दिव्यांग बच्चों को शुकतीर्थ का भ्रमण कराया गया। इससे उनका ज्ञानवर्धन हुआ। वहां की धार्मिक पृष्टभूमि, गंगा जी आदि की जानकारी विस्तार से दी गई।

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी व सीडीओ संदीप भागिया के निर्देशन एवं बीएसए शुभम शुक्ला के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग 150 बच्चें को शैक्षिक भम्रण पर निकले। सक्पोजर विजिट की बसों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुशील कुमार ने बीएसए कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शुकतीर्थ में बच्चों का गंगा दर्शन, हनुमत धाम, गणेश धाम, नक्षत्र वाटिका, अक्षय वट का भम्रण कराया गया। सुशील कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा बताया गया कि जनपद में प्रथम बार दिव्यांग बच्चों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिससे दिव्यांग बच्चो को भी अन्य बच्चों के समान ही अवसर प्राप्त हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य, संजीव कुमार अंनगपाल, इरशाद, रामनिवास, दिनेश, विनोद, फरमान, रोशनलाल, रामभूल, रोहित प्रमिता, धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button