डिजीटल स्किल लैब विद्यालयों के शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण


LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग के डिजीटल स्किल लैब वाले विद्यालयों के 103 शिक्षकों का शनिवार को प्रशिक्षण सत्र का समापन हुआ। इस दौरान विशेषज्ञों ने तकनीकियों से अवगत किराया।
जनपद के परिषदीय विद्यालयों को डिजिटल बनाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी अजीत सिंह द्वारा हुए डिजिटल स्किल लैब उद्घाटन कार्यक्रम बुढ़ाना के ग्राम जोला में हुआ था। इसके अंतर्गत मुजफ्फरनगर के 103 परिषदीय विद्यालयों में 206 कंप्यूटर तथा प्रिंटर प्रदान किए गए थे। बीएसए संदीप चौहान के नेतृत्व में एनएसडीसी, नेस्को संस्था के द्वारा इन 103 विद्यालयों के अध्यापकों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया। श्रीराम कालेज में 21 व 22 दिसंबर दो दिन चले प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। कालेज की कंप्यूटर लैब में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला हुई, जिसमें विभिन्न जानकारियां दी गई। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर दक्षताओं से परिचित कराया गया। प्रशिक्षण में सुशील कुमार समन्वयक प्रशिक्षण, विनीत कुमार एसआरजी, नेस्को, एनएसडीसी की पूरी टीम आदि का विशेष योगदान रहा।
