खेल
95 खिलाड़ियों ने अंडर 14 क्रिकेट ट्रायल में दिखाई प्रतिभा
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश अंडर 14 के लिए क्रिकेट टीम चयन को मुज़फ्फरनगर के खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया। मेग क्रिकेट एकेडमी में ट्रायल का आयोजन हुआ।
ट्रायल में 95 बालको ने भाग लिया, जिसमे 50 बल्लेबाज और 45 गेंदबाज शामिल रहे। चयन समिति के चेयरमैन विकास राठी और रोहन त्यागी ने सभी खिलाड़ियों की प्रतिभा का बारीकी से आंकलन किया। मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर ने बताया कि ट्रायल के अगले राउंड में चुने गए बालको को 8 नवंबर को फिर से बुलाया जाएगा, जिसके बाद खिलाड़ियो की अंतिम सूची जारी करके जोन स्तर पर होने वाले ट्रायल में भेजा जाएगा। ट्रायल पर संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, कोच अरशद अली भी उपस्थित रहे।