उत्तर प्रदेशशिक्षा

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 90 वर्ष के बुजुर्ग हुए सम्मानित

LP Live, Muzaffarnagar: होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में जनपद जाट महासभा के तत्वावधान में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. चरण सिंह की 122वीं जयंती पर विचार गोष्ठी हुई। इस अवसर पर जाट महासभा द्वारा बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान आज बढते भौतिकतावाद के कारण आज बुजुर्गों को बच्चों की अपेक्षा का शिकार होने पर भी विचार रखे गए। कार्यक्रम में जाट महासभा ने चलों गांव की ओर का नारा देकर सामाजिक चेतना फैलाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डा. सुनील तेवतिया व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार, प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया, सतेन्द्र बालियान, कुलदीप चौधरी, डा. अशोक कुमार महाप्रबन्धक शुगर मिल त्रिवेणी खतौली व विश्वेन्द्र प्रधान व कृषिपाल दहिया ने सुंयुक्त रूप से चौधर चरण सिंह की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान चौधरी चरण सिंह के मूल्यों पर विचार रखे गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान व जिला महामंत्री ओमकार अहलावत ने समाज के 90 वर्ष से ऊपर क बुजुर्गों, समाज के ग्राम प्रधानों आदि को मोमेन्टों एवं शाल देकर सम्मानित किया।

इन्हें किया सम्मानित: अजय कुमार सहावली, सतीश बालियान सरवट, रमन कुमार मोलाहेडी, जितेन्द्र मलिक फुगाना, सुशील पचैण्डा खुर्द, तनु चौधरी गढी बहादरपुर, मिन्टू प्रधान जट मुझेडा, गुलाब सिंह वहलना, चौ. भगतसिंह बहादरपुर, प्रधानों को सम्मानित किया, इन्हीं के साथ-साथ बुजुर्गों में चौ. अतर सिंह, चौ. घसीटू सिंह, चौ. विक्रम सिंह, चौ. गजेसिंह, चौ. धर्मपाल सिंह, चौ. वेदपाल सिंह, चौ. नेत्रपाल सिंह, चौ. रामस्वरूप सिंह, चौ. वेदपाल सिंह, चौ. बिरम सिंह, चौ. मोहकम सिंह, चौ. रघुनाथ सिंह, चौ. कर्णसिंह, चौ. दिलावर सिंह, चौ. भंवर सिंह, चौ. रघुवीर सिंह रॉयल, चौ. उमराव सिंह, चौ. इन्द्रजीत सिंह, चौ. धर्मसिंह, चौ. वीरसैन वर्मा, चौ. इलम सिंह, चौ. धूमसिंह आदि बुजुर्गों को सम्मानित किया। जनपद जाट महासभा ने पत्रकारों को शाल व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों के नाम विनय शर्मा जनवाणी, कृष्णकान्त जनवाणी, पवन अग्रवाल, वंशिका सैनी , गौतम मलिक, एमएस गौड  आदि शामिल रहे।  इस विचार गोष्ठी में क्षेत्र एवं जिले से समाज के हजारों की संख्या सम्मानित व्यक्ति सम्मिलित हुए, जिसमें रामपाल वर्मा, देवी सिंह, ऋषिपाल सिंह, दीपक बालियान, अनुज बालियान, राहुल पंवार, सुशीला वर्मा, स्वदेश चौधरी, सुमित्रा, सुन्दरपाल मास्टर जी, मनोज राठी, बिट्टू सिखेडा, राधेश्याम मास्टर, राकेश काकडा, विपिन बालियान, बोबी चौधरी, ब्रजवीर एडवोकेट, गजेन्द्र राणा, केडी वर्मा, यशपाल सिंह विश्वबन्धु आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button