अपराधउत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर में कुट्टू की पूरी खाने से एक साथ 8 लोग बीमार


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में कुट्टू की पूरी खाने से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार। जिनमे जितेन्द्र, बबली पत्नी जितेन्द्र, गोल्डी, स्वेता पत्नी गोल्डी, कान्ति पत्नी धीर सिंह, खुशी पुत्री जितेन्द्र, वंश पुत्र जितेन्द्र, कार्तिक पुत्र गोल्डी निवासीगण ढांसरी थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर है। स्वजन ने आठो को जानसठ के वेट अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजन ने बताया कि कुट्टू का आटा कस्बे में स्थित एक दुकान से खरीदा था, जिसको खाने के बाद हालत बिगड़ी है।
