चौधरी छोटूराम सहित 14 विद्यालय बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची से बाहर, 19 नए जुडे़
मुजफ्फरनगर से कुल 72 केंद्रों की अंतिम सूची बोर्ड की वेबसाइट पर विभाग ने की अपलोड
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के केंद्रों पर अंतिम मोहर लग गई है। बोर्ड की वेबसाइट पर जारी केंद्रों पर आई 50 आपत्तियों का निस्तारण कर बोर्ड की वेबसाइट पर अंतिम सूची अपलोड़ हुई है। आपत्तियों के निस्तारण में आठ राजकीय विद्यालय, तीन एडिड विद्यालय और तीन वित्तविहीन विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर किए गए हैं। उनके स्थान पर 19 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू हो रही है। इसके लिए गुरुवार को मुजफ्फरनगर में 72 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची फाइनल की गई है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के केंद्र निर्धारण बोर्ड से आनलाईन प्रक्रियानुसार साफ्टवेयर के माध्यम से हुए थे, जिसमें आई 50 आपत्तियों का निस्तरण किया गया। डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय केन्द्र निर्धारण समिति ने द्वारा आपत्तियों के निस्तारण के फलस्वरूप अनुमोदित किए गए परीक्षा केन्द्रों की सूची परिषद की वेबसाइट यूपीएमएसपी.इडीयू.इन पर अपलोड की गई है। अंतिम सूची के लिए संसोधान की प्रक्रिया में शहर के चौधरी छोटूराम इंटर कालेज को जर्जर भवन होने के कारण हटाया गया। इसके अलावा पीपलहेडा स्थित सस्वरती इंटर कालेज, बालिका इंटर कालेज, खान्नूपुर स्थित एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज, चौरावाला स्थित किसान मजदूर इंटर कालेज और सिसौली स्थित वैदिक इंटर कालेज को बोर्ड परीक्षा की सूची से बाहर किया गया। वहीं, आठ राजकीय इंटर कालेज को भी सुविधाएं नहीं होने पर सूची से हटाया गया है। इनके स्थान पर वित्तविहीन विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। डीआइओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि गुरुवार को 72 बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची फाइनल कर दी गई है। बोर्ड की वेबसाइट पर सूची अपलोड की गई है। अब जो भी संशोधन होगा बोर्ड कार्यालय से किया जाएगा।
जिला स्तर से अंतिम सूची में शामिल हुए यह 19 विद्यालय
डीआइओएस कार्यालय में आपत्तियों के बाद अंतिम सूची में सहायता प्राप्त विद्यालयों से एमडी इंटर कालेज, दूधली, बीएसएस इंटर कालेज, लुहसाना, श्री अरविंद इंटर कालेज, पुरा खतौली, शहीद भगत सिंह इंटर कालेज, बुड़ीनाकलां, डीएवी इंटर कालेज, एमएम इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, जैन कन्या इंटर कालेज, वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज, इंटर कालेज भोकरहेडी, सीता शरण इंटर कालेज खतौली, श्री देवी मंदिर इंटर कालेज खतौली, सुक्खनालाल आदर्श कन्या इंटर कालेज मीरापुर, मार्डन इंटर कालेज रामराज, कबूल कन्या इंटर कालेज खतौली, चरथावल आर्य कन्या इंटर कालेज चरथावल, वित्तविहीन स्कूलों में स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कालेज बघरा, सर्वोदय इंटर कालेज खाईखेडी, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती इंटर कालेज को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया है।
अब आनलाइन अपलोड कर सकते हैं शिकायत
डीआइओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर अब जो भी आपत्तियों होगी, वह माध्यमिक शिक्षा परिषद् के पोर्टल यूपीएमएसपी.इडीयू.इन पर दो दिसंबर तक अपलोड कर सकते है। परिषद् की वेबसाइट पर निर्धारित तिथि तक प्रेषित आपत्तियों का निराकरण परिषदीय स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब केवल छात्रों की आपत्तियां आने की ही संभावना है।