महिला शिक्षकों का मिली पावर एंजिल ट्रेनिंग
LP Live, Muzaffarnagar: जनपद के प्राथमिक विद्यालयों की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू हुई पावर एंजिल सशक्तिकरण व नेतृत्व क्षमता ट्रेनिंग प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत बुधवार को जनपद में छह ब्लाक में ट्रेनिंग पूर्ण हो गई है। आज से तीन शेष ब्लाक में शिक्षकों की ट्रेनिंग शुरू कराई जाएगी, जिसके बाद प्रशिक्षित शिक्षक बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए विद्यालयों में कार्यक्रम होंगे। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बालिकाओं को पावर एंजिल सशक्तिकरण की ट्रेनिंग दी जानी है, जिसके तहत उनकी नेतृत्व क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत पहले जिले की महिला शिक्षकों को
ट्रेनिंग दी जा रही है, जो अपने-अपने विद्यालयों की बालिकाओं को ट्रेनिंग देकर सशक्त बनाएंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिला समन्वयक विपिन कुमार ने बताया कि जिले में छह ब्लाक की 250 शिक्षिकाओं की बुधवार को ट्रेनिंग पूर्ण हो गई है। बघरा, चरथावल, सदर, पुरकाजी, मोरना और जानसठ की शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग देकर बालिकाओं को ट्रेंड करने के निर्देश है। उन्होंने बताया, आज से खतौली, शाहपुर और बुढ़ाना ब्लाक के शिक्षकों की ट्रेनिंग
शुरू होगी, जो तीन दिन चलेगी। 10 फरवरी तक ट्रेनिंग प्रक्रिया पूर्ण होगी। इस दौरान 123 महिला शिक्षिकाएं प्रशिक्षित होगी।