पुरानी पेंशन बहाली को सम्मेलन में पहुंचे हजारों शिक्षक
महिला शिक्षक संघ ने दिखाई ताकत, अन्य विभागों के कर्मचारी भी हुए शामिल

LP Live, Desk: पुरानी पेंशन बहाली के लिए रविवार को मेरठ में हुए आल इंडिया इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के महासम्मेलन में मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी पहुंचे। इसमें सबसे अधिक संख्या शिक्षकों की रही। सुबह जीआईसी मैदान से शिक्षकों व कर्मचारियों के समूह रवाना हुआ, जो देर शाम तक जनपद में लौट आए।
अटेवा के तत्वावधान में मेरठ में आयोजित महासम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एकजुटता दिखाई गई। मुजफ्फरनगर से महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष वंदना बालियान के नेतृत्व में 300 से अधिक महिला शिक्षक मेरठ पहुंची। इसके अलावा बुढ़ाना, जानसठ, पुरकाजी अन्य स्थानों से भी शिक्षक बसों और निजी कारों में रवाना हुआ। परिषदीय और माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की भारी भीड़ मुजफ्फरनगर से मेरठ पहुंची। इसके अलावा भी विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल कराने की मांग के साथ मेरठ महासम्मेलन में शामिल हुए। महिला शिक्षक संगठन की जिलाध्यक्ष वंदना बालियान ने बताया कि महिला शिक्षक 400 के करीब रही। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक और अन्य विभागों के कर्मचारी भी बसों व निजी कारों के जरिए सम्मेलन में पहुंचे। मुजफ्फरनगर से 15 से अधिक बस सम्मेलन में पहुंची थी। वहां पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एकजुटता दिखाई गई। सम्मेलन में वंदना बालियान, प्रतिभा चंदेल, प्रीति चौहान, शिमला शर्मा आदि शिक्षक पहुंचे।
