हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने वोटिंग और मतगणना की तारीख में बदलाव
हरियाणा व जम्मू कश्मीर चुनाव की मतगणना आठ अक्टूबर को होगी
LP Live, New Delhi: केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। मसलन अब एक अक्टूबर के बजाए हरियाणा की 90 सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा और अन्य कई दलों ने चुनाव आयोग से मतदान के लिए तारीख बदलने की मांग की थी। इस बदलाव के तहत अब चार अक्टूबर को होने वाली मतगणना भी आठ अक्टूबर को कराई जाएगी।
चुनाव आयोग ने भाजपा और अन्य दलों की इस मांग पर विचार करते हुए चुनाव की तिथि में बदलाव किया है। चुनाव आयोग के अनुसार अब हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इससे पहले राज्य में एक अक्टूबर को मतदान होना था, जिसमें बदलाव करते हुए चुनाव आयोग न अब पांच अक्टूबर को मतदान और आठ अक्टूबर को मतगणना कराने का निर्णय लिया है।
इसलिए बदली गई तारीख
चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा की चुनाव में बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि एक अक्टूबर को राज्य में बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव अब एक अक्टूबर के बजाय पांच अक्टूबर को कराने का फैसला किया है। इसलिए अब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना भी चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी। गौरतलब है कि भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीखों को बदलने की मांग की थी। चुनाव की तारीख बदलवाने के लिए भाजपा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष ने चुनाव आयोग को लगतार अवकाश और त्योहार होने का तर्क देते हुए कहा था कि इससे मतदान में कमी आ सकती है। भाजपा व अन्य दलों की इस मांग को लेकर चुनाव आयोग ने बैठक करके इस पर गंभीरता से विचार किया और मतदान व मतगणना की तारीखों में बदलाव करने का ऐलान किया।