उड़ीसाउत्तर प्रदेशकर्नाटकदेशपश्चिम बंगालराजनीतिराजस्थान

सोनिया गांधी व अश्विनी वैष्णव समेत 14 सांसदों ने ली राज्यसभा की शपथ

सभापति जगदीप धनखड़ ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा सदस्य के रुप में चुनी गई
LP Live, New Delhi: राज्यसभा के 50 से ज्यादा सदस्यों का दो अप्रैल को कार्यकाल समाप्त हो गया है, जिनकी रिक्तियों को भरने के लिए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव कराए गये। हालांकि ज्यादातर सांसद निर्विरोध चुने गये। ऐसे नविनिर्वाचित और दोबारा चुनकर आए 14 सांसदों ने गुरुवार को सदन में सदस्यता ग्रहण की। सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत 14 सांसदों को नए संसद भवन शपथ दिलाई।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। जबकि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राजस्थान से निर्वाचित होकर पहली बार राज्यसभा पहुंची हैं। इसके अलावा कर्नाटक से कांग्रेस नेता अजय माकन और सैयद नासिर हुसैन, उत्तर प्रदेश से भाजपा नेता आरपीएन सिंह और पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के समिक भट्टाचार्य, जदयू के टिकट पर बिहार से संजय कुमार झा, ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल से सुभाशीष खूंटिया और देबाशीष सामंत्रे, राजस्थान से भाजपा के मदन राठौड़ ने भी उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। इसी प्रकार आंध्र प्रदेश से वाईएसआरसीपी नेता गोला बाबू राव, मेधा रघुनाथ रेड्डी और येरम वेंकट सुब्बा रेड्डी ने भी राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। सभी ने बाद में राज्यसभा सभापति के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई। शपथ ग्रहण समारोह में सदन के नेता पीयूष गोयल और कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद थीं। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और महासचिव पी सी मोदी भी इस मौके पर मौजूद थे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button