स्कूल में दयानंद सरस्वती की जयंती पर मनाई


LP Live, Muzaffarnagar: एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल में दयानन्द सरस्वती की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को उनके विचारों से अवगत कराया। नगर के आवास विकास कालोनी स्थित एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर आर्य समाज के महान संस्थापक के कार्यों को याद दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उनके महान कार्यों को कला के जरिए प्रस्तुत
किया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्यापकों व छात्रों ने हवन, गायत्री मंत्र, कविता वाचन एवं ओउम् के उच्चारण में भाग लिया। कक्षा 9 के छात्रों ने युगप्रवर्तक महर्षि दयानन्द सरस्वती की जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य अनील कुमार मोहन ने छात्रों को कहा, सभी विद्यार्थियों को स्वामी दयानंद द्वारा दिखाए सद्मार्ग पर चलना चाहिए। इससे शिक्षा के प्रति आपकी रूचि और अधिक बढ़ेगी। इस दौरान पम्मी रानी, उमा रानी, रेणुका, चंद्रशेखर
राणा, कंचन आदि शिक्षक मौजूद रहे।
