सत्संग भगदड़ कांड: हाथरस पहुंचे सीएम योगी ने घायलों से की मुलाकात
योगी ने जिला अस्पताल में घायलों व परिजनों से की मुलाकात
मुख्य सेवादार को एफआईआर में बनाया मुख्य आरोपी
LP Live, Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को अचानक भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद एक्शन मोड में रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को खुद भी हाथरस पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने मंत्रियों, सांसद से पूरी जानकारी हासिल करने के लिए बैठक की।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पहुंचकर सबसे पहले सर्किट हाउस में अपने मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके घटना की जानकारी हासिल की और उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती घायलों से मुलाकात करके बातचीत की। योगी ने घायलों के परिवारों से मिलकर हालातों का जायजा लिया और भरोसा दिया कि इस हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद सबसे पहल मौके पर पहुंचे यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने अब तक 121 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।
एफआईआर में मुख्य सेवादार मुख्य आरोपी
उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार हरि ‘भोले बाबा’ का सत्संग खत्म होने के बाद मची भगदड़ के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें बाबा के मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जो सिकंदरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दमदमपुरा की न्यू कॉलोनी का रहने वाला है और परिवार के साथ फरार बताया जा रहा है। भोले बाबा का नाम एफआईआर में शामिल नहीं है। वहीं मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 110, 126, 223, 238 में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आयोजकों में 78 लोगों के सामने आए हैं। इसमें 16 शिक्षक, करीब 4 लेखपाल और रिटायर्ड फौजी के शामिल होने की बात सामने आई है।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मैनपुरी स्थित ट्रस्ट के आश्रम में बाबा छुपा हुआ है। पुलिस ने आश्रम को घेर लिया है। किसी को भी आश्रम के अंदर या आश्रम से बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भोले बाबा को आश्रम में हाउस अरेस्ट किया है।