

यूसीसी बिल को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी में जुटा
LP Live, New Delhi: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा। संसद सत्र की सत्रह बैठकों में केंद्र की मोदी सरकार यूसीसी समेत कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है।
नई दिल्ली में शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में मानसून सत्र की तारीखों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में ने तारीखों पर मुहर लगा दी है। संसद का मानसून सत्र नए भवन में आयोजित होगा। संसद के मानसून सत्र की बैठकों को लेकर कैबिनेट की लगी मुहर के अनुसार 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र में 17 बैठकें होगीं। इस सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेगी, जिनमें समान नागरिक संहिता बिल के भी आने की संभावना है। बैठक के बाद संदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट करके संसद के मानसून सत्र की तारीखों की पुष्टि करते हुए कहा कि 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। जोशी ने सभी राजनीतिक पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील भी की है।

यूसीसी बिल को लेकर विपक्ष लामबंद
मानसून सत्र में मोदी सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता को लेकर विधेयक पेश करने की संभावना को देखते हुए इसके विरोध में विपक्ष लामबंद होता नजर आ रहा है। क्योंकि हाल ही में भोपाल मे एक जनसभा में पीएम मोदी यूसीसी को लेकर जिस प्रकार के संकेत दिये थे, उससे ऐसी संभावना है कि सरकार इस विधेयक को पारित कराने के लिए संसद में बिल पेश करेगी। मोदी के बयान के बाद विपक्ष इसके विरोध करने की तैयारी में विभिन्न दलों से लामबंदी के लिए सहमति बनाने में जुटा है।
कांग्रेस ने बुलाई बैठक
संसद सत्र के पहले कांग्रेस भी केंद्र सरकार पर हमलावर हो रही है। मानसून सत्र को लेकर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में शनिवार शाम को ही कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक सोनिया गांधी के सरकारी आवास दस जनपथ पर होगी। इस बैठक में यूसीसी और अन्य मुद्दों पर कांग्रेस अपनी रणनीति तय करेगी।
