अपराधउत्तर प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

यूपी: चित्रकूट के भदेदू गांव में भीषण आग, तीन दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक

घरों में रखे गैस सिलेंडर फटने से विकराल हुई आग से मची अफरा तफरी

जिला प्रशासन व पुलिस समेत दमकल की गाड़ियां मौके पर बचाव कार्य में जुटी
LP Live, Lucknow: चित्रकूट जिले के भदेदू गांव की हरिजन बस्ती में अचानक लगी भीषण आग से अफरा तफरी मच गई और विकराल रुप से फैली आग लगने से 40 से अधिक घर जलकर खाक हो गये। यह आग घरों में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से लगी आग पूरी बस्ती में फैल गई और अन्य घरों में रखे गैस सिलेंडर भी फट गये और आग ने विकराल रुप ले लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चित्रकूट जनपद के सरधुआ थाना क्षेत्र स्थित भदेदू गांव की हरिजन बस्ती में शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि 40 से अधिक घर जलकर खाक हो गए। आग की चपेट में आए कई घरों में रखे गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे आग और ज्यादा फैल गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चित्रकूट के सरधुआ थाना क्षेत्र के भदेदू गांव की हरिजन बस्ती में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गई, लेकिन कई घंटों तक आग पर काबू पाना मुश्किल नजर आने लगा। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के अलावा एसडीएम और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य तेज कर दिए हैं।

खुले आसमान के नीचे पीड़ित परिवार
गांव की पूरी दलित बस्ती के घरों के जलने के कारण उनके परिजन खुले आसमान के नीचे आ गये। पीड़ित परिवारों का सारा घर का सामान जलकर राख हो गया है। जिला प्रशासन उनके पुनर्वास की व्यवस्था के अलावा उनके लिए खान पान और अन्य सुविधाएं जुटाने का काम भी कर रहा है। हालांकि आग लगने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया, लेकिन जिला प्रशासन ने प्रभावितों को राहत देने की बात कही है और जांच के आदेश दिए गए हैं।

योगी सरकार ने भी लिया संज्ञान
चित्रकूट के थाना सरधुआ के गॉव भदेदू में भीषण अग्नि दुर्घटना का संज्ञान योगी सरकार ने भी लिया है। उत्तर प्रदेश शासन के प्रवक्ता ने बताया कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सीओ राजापुर के नेतृत्व में पहाड़ी, सरधुआ का दल मौके पर मौजूद है। वहीं फायर स्टेशन राजापुर, कर्वी, मऊ, मानिकपुर चित्रकूट, पश्चिम शरीरा कौशाम्बी, अतर्रा बाँदा के फायर टैंकरों ने आग पर काबू पा लिया गया है।

एक पशु की मौत
इस भीषण आग मे कुल 31 घर प्रभावित हुए हैं। केवल एक गौ वंश के अलावा कोई पशु हानि और जन हानि नहीं हुई है। एसडीएम और तहसीलदार राजापुर के नेतृत्व में राहत कार्य जारी है। आग से प्रभावित सभी 31 घरों के पीडितों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था अपने मौजूदगी मे करा दी गई है और अन्य राहत कार्यो के लिए तहसील की टीमें मौके पर सक्रिय हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button