उत्तर प्रदेशदिल्ली-एनसीआरदेशराजनीतिव्यापार

मौसम की मार से टमाटर हुआ ‘लाल’ कीमतों में भारी उछाल

नोएडा में डेढ़ सौ रुपये से ज्यादा बिका टमाटर

देश की बड़ी मंडियो से आवक कम होने से बढ़े दाम, बिगड़ा लोगों का बजट
LP Live, New Delhi: उत्तरी भारत में मानसून के आने से बदले मौसम के मिजाज से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई है, लेकिन टमाटरों की कीमतों में अचानक आए भारी उछाल ने आमजन को गर्मी दिला दी है और सूर्ख हुआ टमाटर 100 से 160 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है।

देश में मानसून आने से देश में लोगों को भले ही गर्मी से थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन सब्जियों के दामों में आए उछाल से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। देश में खासतौर से टमाटरों के दामों में उछाल देखने को मिली है। दिल्ली एनसीआर की ही बात की जाए तो यहां पिछले एक सप्ताह से करीब हर दिन बारिश हो रही है, जिसकी वजज से आसपास के राज्यों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस वजह से बेंगलुरु और नासिक जैसी देश की बड़ी टमाटर मंडियों के अलावा हरियाणा व उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से भी दिल्ली में टमाटर नहीं आ पा रहा है। दिल्लीर की आजादपुर मंडी के अलावा अन्य कई जगहों पर बढ़ती टमाटरों की कीमतों को लेकर थोक व्यापारियों का कहना है कि कीमत बढने की वजह भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल का बर्बाद होना माना जा रहा है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों से टमाटरों की सीमित आपूर्ति हो रही है, इसलिए बढ़ती कीमतों पर टमाटर बेचना उनकी मजबूरी है, लेकिन आम आदमी की जेब पर इसका असर पड़ रहा है। टमाटर के साथ अन्य सब्जियों की कीमतें भी बढ़ रही हैं, इसमें सबसे ज्यादा अदरक है, जिसकी कीमत करीब 400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है।

नोएडा में टमाटर के दाम 150 रुपये किलो से ज्यादा
देशभर में टमाटर की कीमतों में जबदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली की आजादपुर और गाजीपुर मंडी में थोक व्यापारी टमाटर 100-135 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं, लेकिन दिल्ली से लगे नोएडा में टमाटर की कीमत 150-160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा गाजियाबाद में 150 रुपये प्रतिकिलो तक और कानपुर में 100 रुपये प्रतिकिलो तक मिल रहे हैं। जब कि मानसून से पहले टमाटर 40-50 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button