मीरापुर उपचुनाव: अति पिछड़े समाज ने पत्रकार को मान लिया अपना प्रत्याशी
दावा, रणवीर सैनी को मजबूती से उपचुनाव लड़वायेगा अति पिछड़ा समाज


LP Live, Muzaffarnagar: लोकसभा चुनाव 2024 में चंदन चौहान के बिजनौर से सांसद बनने के बाद खाली हुई मुजफ्फरनगर की मीरांपुर विधानसभा सीट पर बड़ी पार्टियां अभी प्रत्याशियों को घोषित करने में विचार कर रही है, लेकिन रविवार को शुकतीर्थ में हुए भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की विशाल सभा में पत्रकार रणवीर सैनी को समाज की तरफ से प्रत्याशी मान लिया गया। इस दौरान पाल, सैनी, प्रजापति आदि अति पिछड़े समाज के लोगों ने शुकतीर्थ में राजनीतिक दलों द्वारा अति पिछड़ा वर्ग को तवज्जो नही देने पर आक्रोश जताते के लिए सभी की थी, जिस दौरान रणवीर सैनी को चुनाव लड़कर जीताने का वादा दिया गया।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग किसी दल का गुलाम नही रहा है वह अपने हित के बारे में सोचने लगा है। उन्होंने कहा की राजनीतिक दल अति पिछडो को अपना गुलाम समझ रहे है अब अति पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा समाज विरोधी दलों का जल्द ही गंगा में पिंड दान करने वाला है। पंचायत में मीरापुर क्षेत्र के अति पिछड़े समाज के प्रधानो, पूर्व प्रधानो,व बुद्विजीवी व पदाधिकारीयो की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार रणवीर सिंह सैनी को चुनाव लड़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा की समस्त अति पिछड़ा वर्ग सर्व समाज के सहयोग से रणवीर सिंह सैनी को मजबूती से चुनाव लड़ाने का काम करेगा। रणवीर सिंह सैनी को मोर्चा पदाधिकारीयो के सहयोग से 11 लाख रुपये की चुनाव में मदद भी देने की घोषणा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति सहित समाज के सभी बुध्दिजीवी व गणमान्य लोगों ने रणवीर सिंह सैनी की घोषणा पर उन्हें पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया। रणवीर सैनी ने कहा की वह राजनीति में ईमानदारी और जनसेवा को आधार बनाकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखपाल कश्यप व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वालिया ने संयुक्त रूप से किया संचालन जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल एडवोकेट ने किया। इस दौरान, महेंद्र सैनी प्रधान, कवाल, डॉ राजकुमार प्रजापति, कपिल प्रजापति सभासद, जिला अध्यक्षओम प्रकाश वर्मा,भारत सिंह पाल,टीटू कश्यप, नरेंद्र सैनी प्रधान, राजपाल सैनी प्रधान,शिवकुमार प्रजापति सभासद, राजाराम प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, विपिन प्रजापति, डॉक्टर राजेश प्रजापति, कृष्णपाल सैनी, ब्रजर्बंधु सैनी, रतन सिंह पाल, जिला उपाध्यक्ष सुशील प्रजापति, भारतपाल, टीटू कश्यप, राकेश पाल, विपिन धीमन, सुरेश धीमान, विजेंद्र वर्मा,अनिल पाल, कृष्ण पाल इंजीनियर, सुमित प्रजापति,रोशन लाल प्रजापति भोपा,सहित सैकड़ों मौजूद रहे।
