

LP Live, New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘प्रधान सचिव-2’ पद के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की इस प्रस्ताव को मिली मंजूरी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘प्रधान सचिव-2’ के पद पर यह नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक जारी रहेगी। फिलहाल पीके मिश्रा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रुप में कार्यरत हैं। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘प्रधान सचिव-2’ पद के लिए तमिलनाडु कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शशिकांत दास की नियुक्त की गई है। दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक जारी रहेगा और उनकी यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी। दास ने एक सिविल सेवक के रूप में मुख्य रूप से वित्त, कराधान, निवेश और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में काम किया। वह भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर बने और उन्होंने भारत के जी20 शेरपा और 15वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में भी काम किया है।
कौन हैं शक्तिकांत दास?
शक्तिकांत दास आरबीआई के 25वें गवर्नर रह चुके हैं। उन्होंने 11 दिसंबर 2018 को उर्जित पटेल के बाद पदभार संभाला था। पटेल के अचानक इस्तीकफे के बाद उन्होंेने आरबीआई की कुर्सी संभाली थी। गवर्नर बनने से पहले दास आर्थिक मामलों के सचिव रहे शशिकांत दास 1980 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और तमिलनाडु कैडर से आते हैं। शक्तिकांत दास का जन्म 1957 में ओडिशा में हुआ था और उनकी शिक्षा-दीक्षा बहुत अच्छी रही है। उन्होंने इतिहास में स्नातक और परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है। शशिकांत दास 2015 से 2017 तक आर्थिक मामलों के सचिव रहे और साल 2018 में वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 25 वें गवर्नर बने और दो महीने पहले ही इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
