उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेशमध्य प्रदेशराजनीतिहरियाणा

पीएम मोदी ने राज्यों से साझा किया विकसित भारत का लक्ष्य

नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों से जनता के सपनों को पूरा करने वाले कार्यक्रमों पर दिया बल

नीति आयोग की बैठक से 10 राज्यों के मुख्यमंत्री ने किया किनारा
LP Live, New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को हुई बैठक में विकसित भारत के रोडमैप को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए साझा दृष्टिकोण विकसित करने की जरूरत को रेखांकित किया और राज्यों से नागरिकों के सपनों को पूरा करने वाले कार्यक्रमों को पूरा करने में सक्षम वित्तीय रूप से विवेकपूर्ण निर्णय लेने की अपील की ।

नई दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यक्षता की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल आदि केंद्रीय मंत्रियों के अलावा केंद्र शासिसत प्रदेशों उप राज्यपालोंउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के शिवराज चौहान, त्रिपुरा के सीएम मानिक शाह के अलावा असम के सीएम हेमंत बिस्वा व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए और अपने अपने राज्यों की उपलब्धियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी। इस बैठक में नई संसद के विरोध का असर भी दिखा और विपक्षी दलों की सरकार के कम से कम दस मुख्यमंत्रियों ने बैठक से किनारा किया। इस बैठक में दिल्ली, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने किसी न किसी बहाने से बहिष्कार किया। नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों से वित्तीय रुप से विवेकपूर्ण निर्णय लेने का आग्रह किया, ताकि वित्तीय रूप से मजबूत और नागरिकों के सपनों को पूरा करने वाले कार्यक्रमों को पूरा करने में सक्षम बन सकें। इस बैठक में मुख्य रुप से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। पीएम मोदी ने बैठक में स्वतंत्रता दिवस के भाषण को इंगित किया, जिसमे उन्होंने कहा था कि ‘जब हमारे राज्य बढ़ते हैं, भारत बढ़ता है’। यह अगली तिमाही सदी के लिए भारत की समावेशी और टिकाऊ दृष्टिकोण की मार्गदर्शक भावना होगी।

इन राज्य के सीएम नहीं हुए शामिल
पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने वाले राज्यों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, केरल के सीएम पिनरई विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारम्मैया शामिल रहे।

योगी ने सात बिंदुओं में रखी उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद् की आठवीं बैठक में सात बिंदुओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को नीति आयोग के सामने रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र को अंगीकार करते हुए उत्तर प्रदेश, देश में औद्योगिक निवेश के ‘ड्रीम डेस्टिनेशन’ के रूप में उभरा है। उन्होंने एमएसएमई, महिला सुरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पीएम गति शक्ति, स्वास्थ्य एवं पोषण पर चरणवार यूपी की उपलब्धियां गिनाई।

हरियाणा की उपलब्धियां भी कम नहीं
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा वर्ष 2024 तक देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री के विजन को निरंतर आगे बढ़ा रहा है और विकसित भारत के निर्माण में हरियाणा अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए देश का विकास सुनिश्चित कर रहे हैं, उसी प्रकार राज्य सरकार भी ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार पिछले साढ़े 8 सालों से केंद्र की योजनाओं को ज्यों का त्यों राज्य में लागू कर रही है और नई-नई योजनाएं बनाकर हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित कर रही है। नीति आयोग ने हरियाणा की पहचान सबसे अधिक सुधार करने वाले राज्य के रूप में की है। हमने सतत विकास लक्ष्य में अपना स्कोर 57 से बढ़ाकर 67 किया है। हम लैंगिक समानता, कुपोषण व एनीमिया को दूर करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आर्थिक विकास और जलवायु सुधार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

उत्तराखंड ने बताई उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताते हुए राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों और उपलब्धियों को रखा। धामी ने ग्रीन बोनस, बाह्य सहायतित परियोजनाएं, ऊर्जा, नदी जोड़ो परियोजना, केन्द्र पोषित योजनाओं, औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के कार्यान्वयन और भावी योजनाओं का खाका आयोग के समक्ष पेश किया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button