हरियाणा
तीसरे चरण में पंच व सरपंच के लिए 83.2 प्रतिशत हुआ मतदान
27 नवंबर को पंचायत सदस्यों व जिला परिषद सदस्यो की मतगणना


- LP Live, Chandigarh:हरियाणा में तीनों चरण के पंचायती चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब 27 नवंबर को पंचायत सदस्यों व जिला परिषद सदस्यो के लिए होने वाली मतगणना का इंतजार है। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में चार जिलों फरीदाबाद, फतेहाबाद, पलवल और हिसार में आयोजित पंच और सरपंच पद के लिए 83.2 प्रतिशत मतदान हुआ। शुक्रवार को हुए चुनाव के बाद पंच व सरपंच पद के नतीजे भी घोषित कर दिये गये हैं!
- हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बतया कि इन चारों जिलों में पंच और सरपंच पद के नतीजे चुनाव के बाद घोषित कर दिए गए हैं। जबकि प्रदेश में अब पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के नतीजे 27 नवंबर को होने वाली मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चार जिलों फरीदाबाद, फतेहाबाद, पलवल और हिसार में 83.2 फीसदी मतदान रहा। मतदाता केंद्रों पर सुबह से ही युवाओं, बुजुर्ग और महिलाओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में कुल 22 लाख 180 मतदाता थे, जिनमें से 18,31,718 यानी 83.2 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें फरीदाबाद में 78.4, फतेहाबाद में 87.5, हिसार में 82.3 तथा पलवल में 83.0 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
- इन चार राज्यों का मतदान खत्म होने के उपरांत पोलिंग स्टॉफ ने पंच व सरपंच पद के उम्मीदवारों की वोटों की गिनती के बाद चुनाव नतीजे घोषित कर दिए है
