उत्तर प्रदेशदिल्ली-एनसीआरराजनीतिशिक्षा

सीएम योगी ने बागपत को दी 351 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

जिले की 311 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

जनता वैदिक कॉलेज बनेगा विश्वविद्यालय, युवाओं को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टैबलेट, स्मार्ट फोन और प्रमाण पत्र का किया वितरण
LP Live, Bagpat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत जिले में 351 करोड़ की 311 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की, जिनमें जनता वैदिक कॉलेज को विस्तार देकर विश्वविद्यालय के रुप में विकसित करना भी शामिल है। वहीं उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टैबलेट, स्मार्ट फोन और प्रमाण पत्र का का वितरण भी किया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में 351 करोड़ रुपये की 311 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया। समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने जिले के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली न जाना पड़े, इसके लिए यहां जनता वैदिक कॉलेज विश्वविद्यालय बनाने का ऐलान किया। इसके लिए उन्होंने जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता वैदिक कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने से यहां नये विषय पढ़ाए जाएंगे। आस पास के जनपदों के युवाओं को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा। बागपत में जल्द मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी होगा। वहीं उन्होंने बागपत चीनी मिल का जल्द एक्सपेंशन करने की भी घोषणा की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से बच्चों का अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरित किया। वहीं मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टैबलेट, स्मार्ट फोन और प्रमाण पत्र का वितरण किया। इसमें कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पॉली और पैक हाउस का लाभ प्राप्त करने वालों को प्रमाणपत्र वितरित किये, तो वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपया का चेक वितरित किया।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से खुलेंगे विकास के नये द्वार
सीएम योगी ने कहा कि पहले कभी कोई सोचता भी नहीं था कि यहां हाईवे बनेगा। आज यहां दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे हाईवे बन रहा है। ये हाईवे इस पूरे क्षेत्र में विकास लेकर आएगा, रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। इससे युवाओं का पलायन रुकेगा। इस अवसर पर सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, प्रदेश सरकार में मंत्री केपी मलिक, जिला प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया, जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, विधायक योगेश धामा, मंजू श्रीवास, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, पूर्व विधायकगण सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

चौधरी चरण सिंह को किया याद
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने भारत के विकास की अधारशिला भारत के गांव को बताया था और 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम पद की शपथ लेने के साथ ही विकास की धुरी गांव, गरीब, युवा और महिलाओं को बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। आज उन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि बिना भेदभाव के विकास की योजनाएं चल रही हैं। डबल इंजन की सरकार ने चौधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है। सीएम ने कहा कि 2017 में जब उन्होंने सत्ता संभाली थी तब 2010 से गन्ना किसानों को गन्ने के मूल्यों का भुगतान नहीं हुआ था। आज हर साल गन्ना के मूल्य का भुगतान हो रहा है। सीएम ने आश्वस्त किया कि गन्ना मूल्य का भुगतान हर हाल में होगा। किसी को चिंतित होने की आवश्यक्ता नहीं है।

श्रीमद्भागवत कथा महापुराण में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद बागपत में श्रीगुरु गोरक्षनाथ आश्रम, भगवानपुर नागल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के शुभारम्भ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने आश्रम परिसर में नवनिर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण किया। इसके पूर्व उन्होंने आश्रम में स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ मंदिर और नवदुर्गा मंदिर में दर्शन-पूजन किया और परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया। मुख्यमंत्री जी ने श्रीमद्भागवत पुराण की कथा वाचिका व्यासपीठ पर विराजमान सुश्री नीरज शर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने वेदों का उदाहरण भी दिया कि वेदों की तमाम ऋचाएं विदूषियों द्वारा रची गई हैं। मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए नारी शक्ति का वंदन अभिनंदन किया।

 

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button