कलश यात्रा के साथ सिद्ध पीठ मां काली धाम का वार्षिक उत्सव का शुभारंभ
LP Live, Muzaffarnagar: सिद्ध पीठ मां काली धाम भोजाहेडी पुरकाजी का 14वां छह दिवसीय वार्षिक उत्सव पूजा अर्चना एवं कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस खाटू श्याम श्री महाकाल अखाड़ा के महामंडलेश्वर संजीव शंकर ने कहा कि मां काली को मशीनों की देवी कहा गया है, कलयुग की परिभाषा मशीनी युग की परिभाषा के रूप में ही कहीं गई है। अतः कलयुग में व्यक्ति के उत्थान के लिए, कल्याण के लिए व सद्गति के लिए काली की उपासना नितांत आवश्यक है, महाराज ने कहा कि परम श्रद्धेय ब्रह्मलीन पूज्य लीला राम अग्रवाल द्वारा स्थापित काली सिद्ध पीठ दुखों का हरण व सुखो की प्राप्ति के लिए सरल मार्ग सिद्ध हुई हैं, वर्तमान में सिद्ध पीठ की अध्यक्षा गुरु माता रेखा अग्रवाल ने सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। पीठ के संचालक अंकित अग्रवाल ने बताया कि 28 नवंबर से अखंड यज्ञ प्रारंभ होगा जो 1 दिसंबर तक निर्विघ्न रुप से चलेगा। पूजन में मुख्य रूप से अंकित अग्रवाल, राधा अग्रवाल, आंचल त्यागी, शिवांश त्यागी, योगेंद्र चौधरी, बरसना देवी, राजा चौधरी, अर्जुन कुमार गाजियाबाद अशोक सैनी, अर्जुन गर्ग खतौली, सुभाष शर्मा, सुनील त्यागी, दीपांशु अग्रवाल, अभिषेक शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे। वही पं० सीताराम त्रिपाठी, पं० अखिलेश मिश्रा आदि विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूजन संपन्न कराया गया।