साहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म
मास्टर विजय सिंह को दिल्ली में मिला “भीम योद्धा अवार्ड”

LP Live, Desk : जम्मू कश्मीर की पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष स्वर्गीय प्रोफेसर भीम सिंह की स्मृति में “भीम योद्धा अवार्ड ” प्रारंभ किया गया है। सबसे पहला पुरस्कार 27 साल से दुनिया के सबसे लंबे धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह को दिया गया। पूर्व जज ओपी सपरा व भीम ब्रिगेड के संरक्षक सुशील खन्ना व अध्यक्ष राजीव खोसला के द्वारा दिल्ली में गांधीनगर के एसएसएस स्टूडियो में मास्टर विजय सिंह को यह सम्मान दिया गया । यह पुरस्कार गरीब जनता के लिए जो व्यक्ति न्याय व अधिकार की की लड़ाई लड़ता उसे दिया जाता है।
