Uncategorized

इन स्कूलों में हुई क्रिसमस की मस्ती, बच्चों को बताए महत्व

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के स्कूलों में क्रिसमस का पर्व मंगलवार को शहर के स्कूलों में उत्साह के साथ मना। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने इस अवसर पर शानदार प्रस्तुतियां दी। शिक्षकों ने बच्चों को क्रिसमस की विशेषताएं बताई।
चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस उत्साह के साथ मनाया गया।विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने क्रिसमस डे के बारे में बच्चों को जानकारी दी। बताया कि क्रिसमस ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार है। ईसाई समुदाय के लोग इस त्योहार को बहुत धूमधाम और उल्लास के साथ मनाते हैं। इसी दिन प्रभु ईसा मसीह या जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था। इस अवसर पर बच्चे सेंटा क्लाज की वेश में आए व सुंदर प्रस्तुतिया दी, यीशु को याद करते हुए प्रार्थना की गयी। अंत में सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार के रूप में चॉकलेट्स व चिप्स देकर खुश किया।


मदर्स प्राइड स्कूल में क्रिसमस पर सेलिब्रेशन, तुलसी पूजन और रोमांचक कैम्प का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्कूल में लगे कैंप में बच्चों के लिए जार्बिंग जिप लाइन, राक क्लाइम्बिंग, ट्रैम्पोलिनिंग, बांस का पुल, तीरंदाजी, टनल क्राल और अन्य रोमांचक गतिविधियां। यह एडवेंचर कैंप बच्चों को न केवल रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें प्रकृति के करीब लाकर आनंद और नई सीख का अवसर देगा। वेदांता फार्म्स का मनोरम वातावरण बच्चों को ताजगी से भर देगा, जहां वें खुले में दौड़ने, खेलने और प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद लेंगे। स्कूल की निदेशिका डा. रिंकू एस गोयल ने सभी छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुए इस विशेष अवसर पर उत्सव को और भी खास बनाने का आग्रह किया।

द एसडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत आकर्षक नृत्य, कविता पाठ, जिंगल कैरल्स और लघु नाटिका आदि रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम माहना ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का उत्सव शांति और प्रेम का प्रतीक है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button