अटाली में हुई युवक की हत्या को लेकर रोष, पुलिस अधिकारी से मिलेंगे समाज के लोग
LP Live, Muzaffarnagar: जनपद के थाना बुढाना के ग्राम अटाली में हुई हत्या को लेकर पाल समाज के लोगों में आक्रोश फैला है। पीड़ित परिवार से मिलने राष्ट्रीय लोक दल के नेता हरेंद्र पाल एवं भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल गांव में पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस से बात आरोपियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई के बारे में जाना। समाज के लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी से मिलने पर सहमति बनाई।
मुजफ्फरनगर के गांव अटाली में जमीनी विवाद के समझौते के बाद अपनी जमीन को जोतने गए व्यक्तियों के ऊपर दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से हमले कर दिया था। राष्ट्रीय लोक दल नेता केंद्र वालों ने बताया कि इसमें समाज के युवा अमित पाल की हत्या की गई है। मृतक की शोक सभा में फिर तो ने बताया कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। हमने समाज के बीच पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी ली एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर संबंधित जांच अधिकारी को मौके पर बुलाकर कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए कहा एवं चेतावनी दी यदि कार्यवाही में किसी भी प्रकार से विलंब किया जाएगा तो इसका अंजाम शासन प्रशासन भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्होंने बताया कि पूरा समाज इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है। परिवार के कई लोग गंभीर रुप से जख्मी है और अलग-अलग अस्पताल में एडमिट है, जिनकी हालत गंभीर है। जल्द ही इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी से मिला जाएगा।