सूर्या रोशनी में नियुक्त हुए जितेंद्र अग्रवाल
लाइटिंग एंड कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस के सीईओ नियुक्त
LP Live, New Delhi: सूर्या रोशनी ने जितेंद्र अग्रवाल को लाइटिंग एंड कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस का सीईओ नियुक्त किया है। इससे पूर्व वे ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे।
सूर्या रोशनी के प्रबंध निदेशक राजू बिष्ट ने कहा कि जितेंद्र अग्रवाल हमारे लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस का नेतृत्व करने के लिए सही लीडर हैं। जितेंद्र अग्रवाल के व्यापक एवं विविध अनुभव से सूर्या को लाइटिंग मार्केट की कंज्यूमर एवं व्यावसायिक दोनों कैटेगरी में अपनी स्थिति को मजबूत करने में एवं कंज्यूमर ड्यूरेबल के क्षेत्र में नई श्रृंखला बढ़ाने मे मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जितेंद्र अग्रवाल लाइटिंग बिजनेस के सभी हिस्सों में मुनाफा बढ़ाने और कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पाद मार्केट के बीच में अपनी जगह बनाने एवं नई उत्पाद श्रृंखला जोड़ने के लिए जिम्मेदार होंगे। अग्रवाल ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए डोमेस्टिक इलेक्ट्रिकल बिजनेस की जिम्मेदारी संभाले हुए थे। इससे पहले वे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड में 19 साल की सेवा में वरिष्ठ निदेशक के पद पर कार्यरत रहे।