सार्थक त्यागी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक

LP Live, Muzaffarnagar: 31वीं आल इंडिया जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैंम्पियनशिप में जनपद के सार्थक त्यागी ने जीत का परचम लहराया है। उन्होंने इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के दौरान 10 मीटर एयर पिस्टल 371-400 स्कोर प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस जीत पर उन्हें परिवार व अन्य लोगों ने बधाई देकर हौंसला बढ़ाया है।
नगर के केवलपुरी निवासी सार्थक त्यागी पुत्र विनीत त्यागी ने केरल में 16 से 22 अक्टूबर की 31वीं आल इंडिया जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैंम्पियनशिप में प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में सार्थक त्यागी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम दर्ज किया। 10.9 शूटिंग रेंज स्पोट्र्र्स क्लब के कोच अमित कुमार धीमान ने बताया कि सार्थक त्यागी केरला के त्रिवंतपुरम में हुई प्री नेशनल अंडर 19 की यूथ मैन श्रेणी से चैम्पियनशिप में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है कांस्य पदक जीतने से उन्होंने जनपद का नाम रोशन किया है। सार्थक त्यागी एसडी पब्लिक स्कूल में 10वीं के छात्र हैं। पदक जीतकर लौटे छात्र काे विद्यालय के शिक्षकों व परिवार के सदस्यों ने बधाई देकर हौंसला बढ़ाया है।
