उत्तर प्रदेश

सहारनपुर में टीटीई रनिंग रूम का उद्घाटन, इलेक्ट्रिक लोको मोटिव को दिखाई हरी झंडी

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सहारनपुर-अंबाला कैंट-कालका रेल सेक्शन का निरीक्षण किया

LP Live, Bureau : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने शुक्रवार को सहारनपुर-अंबाला कैंट-कालका रेल सेक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री गंगल ने सहारनपुर में नवीनीकृत टीटीई रनिंग रूम का उद्घाटन किया और (इलेक्ट्रिक लोको शेड, सहारनपुर द्वारा इन्स्टाल्ड) 100वें इलेक्ट्रिक लोको मोटिव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने सहारनपुर रेलवे स्टेशन और क्रू गार्ड लाबी, सरसावा रूट पर विभिन्न पॉइंट्स और क्रॉसिंगों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान सरसावा में उन्होंने पार्क में पौधारोपण कर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यालय के अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया। इसके बाद जीएम ने रेलवे कालोनी सहारनपुर का भ्रमण किया। वहीं उन्होंने यमुनानगर जगाधरी में आधुनिक छोटी ट्रैक मशीनें रेल कटर, होल ड्रिल मशीन, रेल वेल्ड ग्राइंडिंग मशीन और अल्ट्रा-सोनिक डबल रेल टैस्टर मशीनों को देखा। उन्होंने यमुनानगर जगाधरी (210.93 किमी) और अंबाला (261.93 किमी) के बीच 120-130 किमी प्रति घंटे की उच्च गति का सफल परीक्षण किया गया। चंडीगढ़ में उन्होंने दो छोटे पुलों (2×3.66 मीटर और 5×12.2 मीटर) तथा धूलकोट और लालरू स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 107 का भी निरीक्षण किया । उन्होंने रेलवे स्टेशन, रनिंग रूम, पावर केबिन, क्रू गार्ड लॉबी, रिले रूम और कोचिंग डिपो काे देखा। चंडीगढ़ में उन्होंने मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में अधिक क्षमता के सॉफ्ट वॉटर री-जनरेशन सिस्टम का उद्घाटन किया, जिसमें पानी की कठोरता को कम कर पानी बचाने का प्रयास किया गया है। जीएम आशुतोष गंगल ने हरियाणा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के साथ एक संक्षिप्त बैठक में आम जनता के हित में रेलवे द्वारा की जा रहें विभिन्न पहलों से अवगत कराया। इसके बाद श्री गंगल ने कालका रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कालका में स्थापित किए गए सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम का उद्घाटन किया। अंबाला रेलवे स्टेशन पर उन्होंने रेलवे यूनियनों और संघों के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों और रेल यात्रियों के साथ भी बातचीत कर समस्याएं जानने का प्रयास किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाअध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक, अंबाला मंडल, मनदीप सिंह भाटिया सहित अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button