LP Live, kuaalaalampur: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में हराकर एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत को चैंपियन बनाने में भारतीय बेटियों की फिरकी गेंदबाजी के अलावा तृषा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यह ऐतिहासिक जीत मिली।
भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने निक्की प्रसाद की कप्तानी में रविवार को बायुमास ओवल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर एक बार फिर इतिहास रचा है। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका महिला अंडर-19 टीम 82 रनों पर सिमट गई। विपक्षी टीम को समेटने भारतीत स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा यानी नौ विकेट स्पिनरों को मिले, जिनमें अकेले तीन विकेट तृषा गोंगाडी ने झटके, जबकि परुनिका सिसौदिया 2 विकेट हासिल किये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मीके वैन वूर्स्ट ने 23 और फे काउलिंग ने 15 रनो की पारी खेली। जबकि भारतीय गेंदबाजी करते हुए तृषा गोंगाडी ने 3 झटके। जबकि परुनिका सिसौदिया, वैष्णवी और आयुषी ने 2-2 तथा शबनम शकील को एक विकेट मिला।
भारतीय महिला क्रिकेटरों की टीम ने दक्षिण अफ्रीका से मिले 83 रन पर समेट दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर खिताबी जीत हासिल करके इतिहास रच दिया। इसमें भारतीय टीम के लिए तृषा ने 33 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, जबकि सानिका चालके ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे पहले भारत ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में यह ट्रॉफी जीती थी।
तृषा गोंगाडी ने रचा इतिहास
महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत की जी तृषा के नाम हो गया है। त्रिशा ने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 309 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में उनकी औसत 77.25 की रही। तृषा ने इस मामले में भारत की ही श्वेता सहरावत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2023 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 99 के औसत से कुल 297 रन बनाए थे। तृषा के बल्ले से फाइनल मुकाबले में भी 33 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी निकली।