अरुणाचल प्रदेशउड़ीसाकेरलगोवाछत्तीसगढ़झारखंडट्रेंडिंगदिल्ली-NCRदेशबिहारमिज़ोरमहरियाणाहिमाचल प्रदेश
संसद में केंद्रीय बजट की घोषणांए शुरू, कई प्रकार की सौगात की उम्मीद जगी


LP Live, New Delhi: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (आज) अपना लगातार आठवां केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। उनके द्वारा पेश किया जा रहा यह बजट रिकोर्ड में दर्ज होगा। इस बजट में राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण होने के साथ-साथ इसमें कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि को सहारा देने वाले बजट की झलक दिखाई देने लगी है। उच्च कीमतों और स्थिर वेतनवृद्धि से जूझ रहे मध्यम वर्ग पर बोझ कम करने के उपाय शामिल होने की भी उम्मीद है। हालांकि संसद में बजट सत्र शुरू करने से पहले विपक्ष ने सदन में महाकुंभ को लेकर हंगामा भी किया। संसद में बहुत प्रभावी तरीके से बजट सत्र शुरू हो गया है। दोपहर तक सरकार की सभी सुविधाओं और बजट योजना देश की जनता के सामने होगी।
