
LP Live, roorkee: बाल विधायक अतुल और अमन का स्कूल में भव्य स्वागत किया!
बाल संरक्षण आयोग उत्तराखंड द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय बाल विधानसभा कार्यक्रम में बाल विधायक चुने गए जीआईसी बिझौली के दो छात्रों अमन व अतुल जब शुक्रवार को वापस लौटे तो उनके विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनका सम्मान किया गया!कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर गौरव गोयल ने दोनों बाल विधायकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मेयर उन्होंने दोनों छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चे जीवन में अटल रहकर अपना लक्ष्य प्राप्त करके समाज में आदर्श कायम करें. उन्होंने विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के महत्व पर उन्होंने कहा कि जीवन में संस्कार पाने एवं भविष्य को उन्नत बनाने के लिए शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है। स मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल ने भी बाल विधायक बने दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें जीवन में ऐसी ही लगन व मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम आयोजक पर्यावरण मित्र शिक्षक अशोक पाल ने कहा कि हिम्मत और निरंतर परिश्रम से हर मुश्किल कार्य आसान है! विद्यालय के दोनों छात्रों ने यह साबित करके दिखाया है! प्रधानाचार्य नीरज नैथानी ने दोनों छात्रों का सम्मान करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की! इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश, ग्राम प्रधान राकेश कुमार, प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकराम, इट्स ऑल पासबिल विद्यालय की कोऑर्डिनेटर अमरीन अंसारी, डॉ. कमलकांत बरूआ, शिक्षिका इसराना, मो. साबिर, अरशद अली, अनिल त्यागी, मुंतजीर भी मौजूद थे!
