पीआर पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ धूमधाम से मना दीपावली पर्व

LP Live, Muzaffarnagar: दीपों का महापर्व दीपावली पीआर पब्लिक स्कूल (गाँधी कॉलोनी) में उत्साह के साथ मनाया गया। दीपावली के शुभ त्योहार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम प्रबंधक महोदय अशोक सिंघल व प्रधानाचार्या मीना सिंघल द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात कक्षा नर्सरी व एलकेजी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने गणेश, लक्ष्मी, राम जी, सीता जी का स्वरूप धारण कर कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाएं।कक्षा यूकेजी के बच्चों ने मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दीवाली पर अपनी कला द्वारा सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इसमेंविराज, गर्व, दिव्या, आराध्या, वंश, अक्षित, इष्ट, अनन्या, नन्दिनी आदि बच्चों ने अपनी नुक्कड़ नाटिका द्वारा प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया। कक्षा प्रथम से चतुर्थ तक नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें रोज हाउस ने प्रथम, लोटस और ट्यूलिप हाउस ने द्वितीय व लिली हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में लोटस हाउस की आन्या, अनुष्का पाल ने प्रथम, ट्यूलिप और लिली हाउस द्वितीय आर्या, युवराज,मन्नत व रोज हाउस के आशी, वर्निका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त मे प्रबंधक महोदय ने बच्चों को दीपावली का महत्व बताते हुए बच्चों को पटाखों से सुरक्षित रहते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी। सभी प्रतिभागियों को उपहार दिये गये व स्कूल के सभी बच्चों में मिठाई वितरित की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्कड़ , वंशिका, डिम्पल, शलिनी मित्तल, अंशु आदि का सहयोग रहा ।
