दिल्ली में डीजल वाहनों पर रोक, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में स्कूल बंद
वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 तक पहुंचने के बाद बढ़ाई गई पाबंदियां


LP Live, Desk: दीपावली के बाद से लगातार दिल्ली- एनसीआर का प्रदूषण आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदूषण नियंत्रण में नहीं आ पा रहा है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों में एक्यूआई 430 से अधिक पहुंच गया है, जिससे लोगों को दम घोटू वातावरण का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर सरकार और प्रशासन ने पाबंदियां लगा दी है।
हालात की गंभीरता देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है। इसके तहत दिल्ली और आसपास के जिलों में बीएस-6 वाहनों को छोड़कर अन्य डीजल वाहनों पर रोक लगाई गई है। वहीं, गौतमबुद्धनगर में कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल आठ नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं।
दिल्ली में लगी पाबंदियां
-दिल्ली में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को छोड़कर ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाई गयी है।
– हाईवे, फ्लाईओवर, पावर ट्रांसमिशन, ओवरब्रिज और पाइपलाइन के निर्माण बंद किया।
– जरूरी निर्माण करने के अलावा सभी उद्योग व निर्माण कार्य बंद किए, वहीं जरूरी वस्तुएं ढोने वाले वाहनों को पाबंदी से छूट दी गयी।
नोएडा में यह पाबंदियां
– ग्रैप की पाबंदियों के अलावा हॉट मिक्स प्लांट, आरएमसी प्लांट और स्टोन क्रशर का संचालन पूरी तरह बंद किया।
– 500 मीटर से बड़ी साइटों को डस्ट एप पर पंजीकृत कराने का निर्देश
5,000 वर्गमीटर से बड़े निर्माण स्थलों पर एंटी स्मॉग गन अनिवार्य की।
– वर्क फ्रॉम होम के लिए भी संभावना जताई गई है।
– कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों को बंद किया गया है।
