हरियाणा

जेजेपी नेता मोहसिन चौधरी बने हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन

LP Live, Desk: जननायक जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन चौधरी सर्वसम्मति से हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन बने हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में हज कमेटी के नवनियुक्त सदस्यों ने सर्वसम्मति से जेजेपी नेता मोहसिन चौधरी को चेयरमैन पद के लिए चुना। चेयरमैन बनने के बाद मोहसिन चौधरी का जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। हरियाणा सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने पर मोहसिन चौधरी ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित जेजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने हज कमेटी के सदस्यों द्वारा उनपर विश्वास व्यक्त करने पर भी धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया गया कि उन्हें जो दायित्व दिया गया हैं वे उसे निष्ठापूर्वक पूरा करेंगे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button