Uncategorized

गौतमबुद्धनगर के शिक्षकों की चेतावनी, बीएसए कार्यालय पर होगा बड़ा प्रदर्शन

LP Live, G.B. Nagar: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में सोमवार को यूपी के गौतमबुधनगर में भी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आनलाइन हाजरी के विरोध में प्रदर्शन कर बीएसए को ज्ञापन सौंपा। जिला,ब्लॉक ,तहसील एवं संघर्ष समिति कार्यकारिणी ने डिज़ीटलाइज़ेशन पर असहमति प्रकट करते हुए बीएसए को ज्ञापन दिया।वहीं एक कापी रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भी भेजी। इसमें 23 जुलाई को बीएसए कार्यालय पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।

गौतमबुद्धनगर के शिक्षकों ने ज्ञापन में लिखी यह बातें
शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, 31 उपार्जित अवकाश ,12 दितीय शनिवार अवकाश ,अर्ध-आकस्मिक अवकाश ,प्रीतिकर एवं अध्ययन अवकाश, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमान्य करना एवं पदोन्नति शीघ्र करने सहित अन्य मांगे रखी। चेतावनी दी कि 8 दिन के अंदर पूर्ण नहीं की गयी तो प्रदेश के समस्त जनपदों की तरह गौतमबुधनगर में भी 23 जुलाई को बीएसए कार्यालय पर सभी शिक्षकों द्वारा विशाल धरना दिया जायेगा।

 शिक्षकों ने रखी अपनी-अपनी समस्याएं
गौतमबुद्धनगर के शिक्षक संगठन के पदाधिकारी मेघराज भाटी ने कहा कि सरकार और विभाग से हमने पहले भी अपनी समस्याएं बताई थी, लेकिन सरकार हमारी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है नये नये फ़रमान शिक्षक अहित में दे रही है जो हमें स्वीकार नहीं है। प्रवीण शर्मा ने कहा कि विभाग लंबित मांग और डिज़ीटलाइज़ेशन सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करने नहीं तो हमारा 23 जुलाई को विशाल धरना ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होगा।
जिलामंत्री गजन भाटी आदि ने भी अपने विचार रखे।

यह रहे मौजूद

गौतमबुद्धनगर के शिक्षक ज्ञापन देते हुए।

ब्लाक दनकौर से मेघराज भाटी, प्रवीण शर्मा, मुनीराम भाटी , बलेराम नागर, ब्रजेशपाल सिंह, साधना , अशोक SRG, कमलेश यादव ARP, सावित्री गुप्ता, रश्मि त्रिपाठी SRG, गजराज सिंह, सरिता यादव, सतीश पीलवान, माला बजाज, राजीव शर्मा, प्रीति पांडेय, अतुल उपाध्याय, आलेख नागर, प्रदीप आर्य, वीर सिंह, निर्मला त्यागी, राजन मलिक, प्रवीण भाटी ,सुदर्शन शर्मा, देवीराम शर्मा, विनीत रावत, रामकुमार शर्मा, नित्यानंद शर्मा, प्रतिभा अवस्थी, रिचा त्रिपाठी, कपिल भाटी,धीरज शर्मा, नवनीत तिवारी, चमनपाल, हेमन्त नागर, दादरी से ज़िला मंत्री गजन भाटी, संरक्षक अशोक शर्मा , सतीश नागर ,कपिल नागर, रवि भाटी, वेद प्रकाश, श्वेता वर्मा, मिर्दला शुक्ला, रामगोपाल, सतीश कुमार, कुलदीप नागर, मुकेश पाल ,अमित निमेश ,जितेंदेर,मो असलम , लईकअहमद ब्लॉक बिसरख से स्मिता सिंह, मीना यादव, शशि मिश्रा, कल्पना शर्मा, रेखा, सीमा वार्ष्णेय, शिप्रा पाठक, लता पाठक, ललित त्यागी, विकास तिवारी, अपर्णा मिश्रा, माजिया सुल्ताना मंत्री, अश्मी,अपर्णा मिश्रा, सुमनांजलि, सरोज कुमारी, गुलशन, अमर भाटी मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक जेवर से हेमराज शर्मा, भगवत स्वरूप शर्मा, विनोद ठाकुर, दीवान सिंह, अनिल चौधरी, मुनीश चौधरी, रौदास सिंह, उदय चौधरी, संदीप अत्री, प्रदीप अहलावत, हरिओम, शैली सिंह, मीता सक्सेना, अमित कुमार, विजय धामा आदि मौजूद रहे।

 

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button