डीआइओएस गजेंद्र कुमार सहित 21 का प्रमोशन


LP Live, Desk: उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समकक्ष अधिकारियों के प्रमोशन किए है। इसमें मुजफ्फरनगर में पिछले कई वर्षों से तैनात डीआइओएस गजेंद्र कुमार का नाम भी शामिल है। उन्हें माध्यमिक शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। उनके अलावा 21 अन्य का भी प्रमोशन हुआ है।

इन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
शासन से जारी हुई सूची में डीआइओएस एवं समकक्ष अधिकारियों में सबसे उपर राजेंद्र कुमार पांडेय का नाम है। इनके बाद गजेंद्र कुमार, हिफजुर्रहमान, भगवत पटेल, श्याम नारायण सिंह, राम शंकर, बृजेंद्र कुमार, राजेंद्र बाबू, चंद्रशेखर मालवीय, मनमोहन शर्मा, नंद कुमार ,रीतू गोयल, अशोक नाथ तिवारी, राम नारायण विश्वकर्मा,, आर्दश कुमार, अनुराधा शर्मा, गंगा सिंह राजपूत, मुनेश कुमार, दीपा तिवारी, नीलम व सतीश तिवारी का नाम शामिल है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया के इन्हें डिप्टी डायरेक्टर एवं समकक्ष अधिकारी बनाया गया है।
