एसआईटी करेगी विज की गाडी के शॉकर टूटने की जांच
जांच के लिए गठित की एसआईटी, जल्द सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
कार का शॉकर टूटने से दुर्घटना होने से बाल बाल बचे थे हरियाणा के गृहमंत्री
LP Live, Chandigarh: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सरकारी गाड़ी मर्सिडीज बेंज ई200 का अचानक शॉकर टूट गया। इस कारण उनकी कार दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई। सरकार ने शाकर टूटने के मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को सौंपी गई है, जो जल्द मर्सिडीज की जांच करके रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
राज्य सरकार ने इसगुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें एसीपी विकास कौशिक, उपनिरीक्षक उमेश, फॉरेंसिक साइंस यूनिट इंचार्ज ज्योति और हरियाणा रोडवेज के हेड मैकेनिक शामिल हैं। दरअसल गृह मंत्री अनिल विज के साथ यह हादसा रविवार को गुरुग्राम में पार्टी मीटिंग से लौटते समय केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हुआ था। विज गुरुग्राम से वापस अंबाला लौट रहे थे, कि तभी अचानक उनकी मर्सिडीज का शॉकर टूट गया कार चालक की सतर्कता से कार दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची। कार ड्राइवर ने शॉकर टूटने आवाज सुनी तो गाडी की गति कम कर ली। कार की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़े एक्सीडेंट से बचाव हो गया। शॉकर टूटने से गाड़ी अचानक नीचे बैठ गई। यह जानकारी सोमवार रात को गृह मंत्री अनिल विज ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और कहा कि वह इस हादसे में चमत्कारी तरीके से बचे हैं। जिस वक्त यह घटना हुई, वह भाजपा की संगठनात्मक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।