दिल्ली की जनता के जनादेश को सवा गुना करके लौटाएगी भाजपा: मोदी
दिल्ली के विकास और विश्वास की जीत ने राजधानी को किया आप-दा मुक्त


आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार
LP Live, New Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आप-दा से बाहर कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जिस प्रकार से अपना जनादेश दिया है भाजपा दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत का कर्ज अदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने देश की राजधानी दिल्ली में करीब 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। भाजपा की इस प्रचंड जीत पर भाजपा मुख्यालय में आयोजित आयोजन में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यमुना मैया की जय के नारे के साथ कहा कि एक दशक बाद दिल्ली आप-दा से मुक्त हुई है, जिसमें दिल्ली की जनता ने भाजपा को जो स्पष्ट जनादेश दिया है उसका भाजपा दिल्ली के विकास और लोगों से किये गये वादे पूरे करके उसका कर्ज अदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भाजपा को मिला यह जनादेश दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत है। जबकि आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है। जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया। दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है।
दिल्ली जताया मोदी की गारंटी पर विश्वास
मोदी ने कहा कि उन्होंने हर दिल्ली वासी के नाम एक पत्र भेजा था और आप सबने हर परिवार में मेरा ये पत्र पहुंचाया था। उन्होंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में भाजपा को सेवा का अवसर दीजिए, दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करते हैं और वह दिल्ली वासियों के आभार व्यक्त करते हैं। मोदी ने कहा कि दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है। उन्होंने दिल्ली वासियों को फिर से एक बार विश्वास दिलाया कि कि आपके इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे।
आप के दिग्गज परास्त
दिल्ली में भाजपा को मिली जीत के बाद बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्टर जारी किया है और आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है, ‘दिल्ली से आप-दा गई’। दिल्ली के चुनाव परणाम काफी चौंकाने वाले रहे और अरविंद केजरीवाल समेत मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं आतिशी ने अपनी सीट से जीत हासिल की है
